3 घंटे में खत्म हो गया पूरा परिवार, पति की मौत की खबर मिलते ही छत से कूद गई गर्भवती पत्नी

मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (11:09 IST)
भोपाल। यहां के कोलार इलाके की साईंनाथ कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गर्भवती पत्नी ने पति के मरने की खबर सुनते ही पांच मंजिला छत से छलांग लगा दी। डॉक्टरों ने उसके गर्भ में जुड़वां बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।


पुलिस के मुताबिक सांईनाथ कॉलोनी में 38 साल के मनोज गोहे को बुखार आने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी।

जब दोपहर में पति की खबर गर्भवती पत्नी गायत्री को लगी तो उसने 100 फुट दूर बन रहे मकान की छत पर जाकर छलांग लगा दी। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। डॉक्टरों ने उसके गर्भ में पल रहे शिशुओं को ऑपरेशन कर बाहर निकाला, लेकिन उनकी भी जान नहीं बच सकी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी