भोपाल। यहां के कोलार इलाके की साईंनाथ कॉलोनी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गर्भवती पत्नी ने पति के मरने की खबर सुनते ही पांच मंजिला छत से छलांग लगा दी। डॉक्टरों ने उसके गर्भ में जुड़वां बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
जब दोपहर में पति की खबर गर्भवती पत्नी गायत्री को लगी तो उसने 100 फुट दूर बन रहे मकान की छत पर जाकर छलांग लगा दी। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। डॉक्टरों ने उसके गर्भ में पल रहे शिशुओं को ऑपरेशन कर बाहर निकाला, लेकिन उनकी भी जान नहीं बच सकी।