सरकार एनडीए की, सीएम नीतीश कुमार...

बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (20:34 IST)
पटना। चुनाव पूर्व हुए ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार में जहां एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है वहीं मुख्यमं‍त्री पद की दौड़ में नीतीश कुमार सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।
 
एबीपी न्यूज द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में एनडीए को 128, महागठबंधन को 112 और अन्य को 3 सीटे मिलने की संभावना है। 

सर्वे के मुताबिक एनडीए को 42 फीसदी, महागठबंधन को 40 और अन्य को 18 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
 
हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए आज भी बिहार में नीतीश कुमार पहली पसंद बने हुए हैं। 49 फीसदी लोग मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नीतीश को चाहते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी को 41 फीसदी लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। 
 
जहां तक नीतीश कुमार के काम की बात है तो 27 फीसदी लोग मानते हैं कि नीतीश का कामकाज बहुत अच्छा है, जबकि 39 फीसदी उसे अच्छा मानते हैं। 21 फीसदी लोग मानते हैं कि उनका काम औसत रहा है।
 
चूंकि एनडीए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा सामने रखकर ही विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। अत: उनके काम को लेकर भी लोगों ने अपनी राय जाहिर की है। 27 फीसदी लोग मोदी के काम को बहुत अच्छा मानते हैं, जबकि 36 फीसदी अच्छा और 21 फीसदी औसत मानते हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें