बिहार चुनाव, एनडीए का घोषणा पत्र जारी

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (13:40 IST)
पटना। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नीत एनडीए का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी, अनंत कुमार, धर्मेन्द्र यादव समेत बिहार के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

एनडीए विजन डॉक्यूमेंट पर एक नजर...
 
* विजन डॉक्यूमेंट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चित्र है। 
* गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाएगा। 
* छात्रों को लैपटॉप का वादा। 
* गरीब परिवारों को हर साल धोती और साड़ी। 
* मेक इन बिहार और डिजिटल बिहार का नारा। 
* प्रमुख शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 
* दलितों और महादलितों को रंगीत टीवी का वादा। 
* शहरों में शुद्ध पानी और स्ट्रीट लाइट का वादा। 
* नए जिले, प्रखंड और अनुमंडल बनाए जाएंगे। 
* शहरों की खाली जमीनों पर दुकान बनाएंगे। दुकानें बेरोजगारों को दी जाएंगी। 
* हर परिवार से एक व्यक्ति को ई शिक्षित किया जाएगा। 
* मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी देने का वादा।
* हर घर तक पक्की सड़क। 
 
अरुण जेटली ने क्या कहा...
* बिहार को पिछड़ेपन से निकालेंगे। 
* 2005 में जंगल राज समाप्त करने का निर्णय लिया था। 
* अब जेडीयू की निर्भरता जंगल राज वालों के साथ। 
* जेडीयू की राजनीति में स्थिरता नहीं थी। 
* 2005 के चुनाव संघर्ष के चुनाव थे। 
* अभिनेता बदलने से जंगल राज का चरित्र नहीं बदलेगा।
* जंगल राज के खिलाफ दो बार चुनाव जीते, लेकिन अब जंगल राज के निर्माता निर्देशक वही हैं। 
* पिछले 10 सालों में बिहार में कितने उद्योग आए। 
* जेटली ने कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधा। 
* यह अवसरवादी गठबंधन है। इस महागठबंधन ने बिहार के लिए क्या किया।
* 68 साल में राज्य की तस्वीर बदली जा सकती थी। 
* शिवराज ने 10 साल में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला।
* बिहार को अराजकता में घसीटने की कोशिश।

वेबदुनिया पर पढ़ें