लालू ने यदुवंशियों का किया अपमान : मोदी

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (10:47 IST)
मुंगेर। गंगा किनारे बसे मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में रैली किया। इस सभा में उन्होंने लालू यादव पर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने यदुवंशियों का अपमान किया है। 














 हाइलाइट्‍स- 
* 1 लाख 65 हजार का विशेष पैकेज बिहार को भेजा लेकिन अब यहां की जनता उस पैकेज को रोकने वाली नहीं है 
। 
हमने मुंगेर को राजमार्ग, रेलवे, शिक्षा, पानी, नदी, किसानों के लिए भी योजना बनी है और दिल्ली सरकार अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी 
* बिहार विधानसभा चुनाव पूरे देश में परिवर्तन ला सकते हैं
 * सरकार ने खुद कहा है कि जंगलराज के कारण सबसे बड़े उद्योग का अपहरण हो गया
* बिहार के चुनाव विकासवाद के लिए होने चाहिए
* बिहार में लबालब पानी है। यहां के पानी और जवानी पर पूरा भरोसा है 
* पानी और जवानी देश को कहां से कहां पहुंचा सकती है, यह आप जानते हो
* मैं पूछना चाहता हूं इन नेताओं से..मोदी, मोदी, मोदी करते हैं लेकिन जब लालू रेल मंत्री थे उन्होंने मुंगेर के लिए क्या किया?
* 2010 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतिश ने बिजली देने का वादा किया था.. यदि बिजली नहीं दूंगा तो वोट नहीं मांगने आऊंगा..क्या हुआ इस वादे 
* 8 हजार करोड़ रूपए बिजली के लिए केंद्र से मिले लेकिन यहां की सरकार 1300 करोड़ ही खर्च कर सके 
* मैंने सपना देखा है, जब 2022 में देश के 75 साल पूरे होंगे तब पूरे भारत में बिजली पहुंचा दूंगा। बिजली से पूरे जीवन में बदलाव लाया जा सकता है 
* आज कांग्रेस की हालत यह है कि किसी भी नेता का गुणगान गाने की स्थिति में नहीं है
* सार्वजनिक जीवन में अहंकार कितना विनाश करता है, इसका प्रमाण कांग्रेस है
* जनता चुप रहती है, लेकिन समय आने पर चुन चुनकर हिसाब चुकाती है
* बिहार में इस बार अहंकार का क्या हाल होने वाला है, यह यहां के युवा बताएंगे
* एक तरफ जंगलराज है और एक तरफ विकासराज है 
* शैतान को बिहार का पता कैसे मिल गया, यही मेरे दिमाग में सवाल आता है 
* क्या आपके गांव, मोहल्ले, शरीर में शैतान आ सकता है? लेकिन उन्होंने शैतान को पहचान भी लिया।  
* जहां शैतान रहने की हिम्मत करता है, ऐसे लोगों के लिए बिहार में जगह हो सकती है क्या? 
* हमें पहली बार पता चला कि इंसानों के भीतर शैतान चला जाता है और अब वो हमारे पीछे पड़ा है
* आजादी के बाद 35 साल तक कांग्रेस ने और फिर 25 साल छोटे बड़े भाई ने राज किया 
* 60 सालों में जिन लोगों ने बिहार को लूटा है, वही हमसे सवाल कर रहे हैं
 * पूरा देश बिहार का आदर और सम्मान करता है 
 * 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है', यह बात राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कही थी
* मेरा जन्म गुजरात की धरती पर हुआ, यह वो धरती है जहां महात्मा गांधी और भगवान कृष्ण ने जन्म लिया
* गुजरात ने कृष्ण की परंपरा को निभाया और अमूल पूरे देश में राज कर रहा है
* बिहार में यदुवंशी न जाने क्या क्या खा गए...
* लालू जी चुनाव आते हैं, जाते है लेकिन यही यदुवंशी थे, जिन्होंने आपको सत्ता का सुख दिया 
* यदुवंशी क्या खाते हैं...यह यदुवंशियों और बिहार का अपमान है कि नहीं?
* मुंगेर की धरती ने योग को आधुनिक रूप दिया
* पूरे विश्व को मुंगेर को आकर्षित 
* 190 से ज्यादा देशों को योग दिवस मनाने को प्रेरित किया
* 8 अक्टूबर 1979 को आदरणीय जयप्रकाश बाबू को हमने खो दिया था 
* आजादी की लड़ाई में जयप्रकाश बाबू ने अंग्रेजों से लोहा लिया
* कुशासन, भ्रष्टाचार के लिए जयप्रकाश लड़ते रहे 
* जयप्रकाश बाबू ने देश के नौजवानों के बीच नई चेतना जगाई
* कांग्रेस ने आपातकाल लगाया और देश को जेल बना दिया
* जयप्रकाश जी को जेल में डाल दिया गया था 
* जो लोग जयप्रकाश जी के गीत गाते थे, वही लोग आज कांग्रेस के गीत गा रहे हैं
* यह जेपी के साथ धोखा नहीं है और क्या है?
* हवा का रुख किस तरफ है
* पोलिटिकल पंडितों को इस बार अपने सारे राजनैतिक समीकरण के आधार बदलने होंगे

वेबदुनिया पर पढ़ें