पटना। बिहार में हालांकि चुनाव प्रचार में अभी ज्यादा तेजी नहीं आई हैं, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर 6 हेलीकॉप्टर आ गए हैं। इनमे 5 भाजपा के और एक जनता दल (यू) का है। एक को छोड़कर सभी हेलीकॉप्टर डबल इंजन वाले हैं। बुधवार से ये सभी हेलीकॉप्टर प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में उड़ते दिखेंगे।
पटना एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक उनके पास जो सूचना है, उसके मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में लगभग और एक दर्जन हेलीकॉप्टरों के पटना पहुंचने की संभावना है। इनमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाह, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और जनाधिकार जनता पार्टी के नेता पप्पू यादव का एक-एक हेलीकॉप्टर होगा और बाकी सभी भाजपा के होंगे।