भाजपा का चुनावी वादा, बिहार के लोगों को मुफ्त में मिलेगी Corona Vaccine

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (12:45 IST)
नई दिल्ली। भाजपा (BJP) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar assembly election 2020) को ध्यान में रखते हुए बिहार के लोगों के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया है। 
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र (poll manifesto) जारी करते हुए यूं तो अनेक वादे किए हैं, लेकिन कोरोना के डर के बीच सबसे बड़ा वादा मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने का किया है। हालांकि अभी यह तय नहीं कि कोरोना वैक्सीन भारत में कब आने वाली है। 
 
सीतारमण ने कहा कि भारत में कम से कम 3 वैक्सीन उत्पादन के करीब पहुंच गए हैं। यदि वैज्ञानिक बोलते हैं कि वैक्सीन ठीक है और उत्पादन कर सकते हैं तो हम बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन का उत्पादन उस स्तर पर होगा जिससे बिहार में सबको मुफ्त में वैक्सीन मिल जाए।
 
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि भाजपा जो वादे करती है, उन्हें पूरा भी करती है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी