पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीडियो पर हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब, इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने भी इस मामले में पूर्व डीजीपी को खरीखोटी सुनाई थी।
इंडियन पुलिस फाउंडेशन (IPF) ने ट्वीट करके अपनी बातों को रखा है। ट्वीट में कहा गया है कि एक राज्य के पुलिस महानिदेशक अगर ऐसे वीडियो बनाते हैं तो उनकी पसंद बेहद खराब है। उन्होंने अपने पद और वर्दी दोनों को बदनाम किया है। उन्होंने अपने अधिनस्थों के सामने खराब उदाहरण प्रस्तुत किया है।
बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय बुधवार को घोषणा की कि अगर मौका मिला तो वे चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वे राजनीति को लोगों की सेवा करने का सबसे बड़ा मंच मानते हैं।