पटना। बिहार के औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा विधानसभा सीट के बभंडी में मंगलवार को एक चुनावी रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक नहीं, 2 चप्पलें फेंकी गई।
महागठबंधन के नेता तेजस्वी पर एक के बाद एक दो चप्पलें फेंकी गई जिसमें से एक चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर कर पीछे जा गिरी जबकि दूसरी चप्पल तेजस्वी के गोद में जा गिरी।
यह घटना कैमरे पर कैद हो गई। यह पता नहीं चल सका कि चप्पल किसने और क्यों फेंकी। हालांकि तेजस्वी ने इसे कोई तवज्जो नहीं दी और भाषण देकर वहां से रवाना हो गए।