मुंबई। मुंबई में आज से महिलाओं के लिए लेडिज स्पेशल लोकल ट्रेन फिर शुरू हो रही है। कोरोना के कहर को देखते हुए मार्च में आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन बंद कर दी गई थी। यह ट्रेन सुबह 11 से 3 तक चलेगी और शाम 7 बजे से फिर चलाई जाएगी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे 21 अक्टूबर से महिलाओं को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 7 बजे के बाद उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देगा।
कोरोना काल में लोकल ट्रेनों में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध की गईं जरूरी सेवा से जुड़े लोग ही यात्रा कर पा रहे थे।