Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। मैथिली ठाकुर और खेसारीलाल यादव समेत कई उम्मीदवार पर्चा भर रहे हैं। इसी बीच अमित शाह के बयान ने एनडीए खेमे में उथल-पुथल मचा दी है। उन्होंने नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताया, लेकिन मुख्यमंत्री के चयन को चुनाव परिणाम के बाद एनडीए विधायकों पर छोड़ा।
गौरतलब है कि एनडीए में सीट शेयरिंग फार्मूले पर काफी बवाल मचा। राज्य में भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चिराग पासवान की लोजपा आर के खाते में 29 सीटें आई। जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाह की आरएलएम 6-6 सीटे मिली है। सीट शेयरिंग मामले से नीतीश, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाह नाराज नजर आ रहे हैं।