ट्रंप के बयान पर बवाल मच गया। विपक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। इस पर विदेश मंत्रालय तुरंत ने बयान जारी कर ट्रंप के दावे को गलत बताया। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत को लेकर झूठा दावा किया हो। पहले भी वे भारत पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं। नोबेल पुरस्कार पाने के लिए भी उन्होंने भारत पाकिस्तान युद्ध समाप्त कराने का झूठा दावा किया था।
ट्रंप के दावे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी कहा कि भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी में करते हैं। यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं! उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया है तो प्रधानमंत्री को इसकी घोषणा करनी चाहिए।