प्रशांत किशोर ने एक डिजिटल न्यूज़ चैनल बिहार तक के कार्यक्रम में कहा कि वह रोहतास जिले की करगहर सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रशांत ने कहा कि सभी लोगों को कहता हूं कि 2 जगहों से लड़ना चाहिए। एक कर्म भूमि और दूसरी जन्म भूमि। अगर जन्म भूमि की बात करें तो कराहगर मेरी जन्म भूमि है और मैं वहीं से चुनाव लड़ना चाहूंगा।