56,000 कम कीमत पर लॉन्च हुई Honda की धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (19:33 IST)
Honda CB300F 2023 launched in India  : दोपहिया बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने ओबीडी-2 ए कम्प्लायन्ट 2023 सीबी300एफ का लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए है। यह कीमत अभी देश में बिक रहे मॉडल से 56000 रुपये कम है।
 
कंपनी के मुताबिक इंटरनेशनल बिग-बाईक डिज़ाइन से प्रेरित स्पोर्टी परफोर्मेन्स और बेजोड़ व्यक्तित्व का शानदार संयोजन सीबी 300 एफ सही मायनों में स्ट्रीट फाइटर है। ग्राहक अब अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप पर 2023 होंडा सीबी300एफ के लिए बुकिंग कर सकते हैं। उसने कहा कि लॉन्च के बाद से होंडा सीबी300एफ ज़बरदस्त हैड टर्नर रही है। 
 
सही मायनों में स्ट्रीट फाइटर के जोश तथा परफोर्मेन्स, बहुमुखी प्रतिभा एवं आधुनिकता के बेहतरीन तालमेल से युक्त सीबी300एफ ने अपने बेजोड़ स्टाइल, आराम और ताकत के साथ नेक्स्ट-जैन राइडरों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया है।

नया 2023 मॉडल ओबीडी-2 ए इंजन एवं अन्य आधुनिक तकनीकों के साथ और भी अडवान्स्ड है जो सड़क पर शानदार परफोर्मेन्स और ज़बरदस्त फुर्ती के साथ राइडर के अनुभव को और भी बेहतर बना देगी।
 
पंची परफोर्मेन्स के लिए इसमें 293 सीसी, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर बीएस4 ओबीडी 2 ए कम्प्लायन्ट पीजीएम एफआई इंजन है, जो 18 के डब्ल्यू की पावर है। 
 
सड़कों के कॉर्नर और शहर के ट्रैफिक के बीच आसानी से निकल जाने वाली सीबी300एफ 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ आती है जिससे गियर शिफ्ट जल्दी से हो जाता है, जो डाउन शिफ्ट के समय पिछले पहिए को उछलने से रोकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी