सस्ती बाइक की तलाश खत्म, Honda SP125 भारत में लॉन्च : फुली डिजिटल मीटर के साथ OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, जानिए और क्या-क्या हैं खूबियां
इसके साथ ही फुल डिजिटल मीटर, नया आधुनिक स्टाइल, ग्राफिक युक्त फ्यूल टैंक, आधुनिक हैडलैम्प और बोल्ड रियरl आधुनिक आराम और सुविधा- भावी एलईडी डीसी हैडलैम्प, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम और पासिंग स्विच, 5 स्पीड ट्रांसमिशन और कई अन्य फीचर्स हैं।
पांच रंगों में हुई लॉन्च : कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को पांच कलर ऑप्शन - ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और नए जोड़े गए मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक में लॉन्च किया है। इसके अलावा इस 125cc प्रीमियम कंप्यूटर में पहले की तुलना में रियर टायर भी मिलता है। Edited By : Sudhir Sharma