कैसा है इंजन : Marvik में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसमें माइनर बदलाव किए गए हैं। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 27BHP की पावर और 36NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।
फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है। गाड़ी में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, सिंगल पीस सीट, कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड दिए गए हैं। शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट बाइक को काफी दमदार दिखाता है।
हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं।