कंपनी सबसे पहले इस बाइक को लांच करेगी। उसके बाद वर्षभर नई बाइक्स लांच करेगी। रॉयल एफील्ड की नई एडवेंचर बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि नई बाइक में LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन का प्रयोग किया जाएगा। ये 411cc पावर जेनरेट करेगा।
इसकी कीमत के बादर में भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय ऑटोमेकर अपनी नई बाइक को रॉयन एनफील्ड स्क्रैम 411 को हिमालयन सीरीज कह बाइक से कम कीमत पर लॉन्च करेगी। स्क्रैम 411 में लंबी विंडस्क्रीन अपफ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, बड़े फ्रंट व्हील, नया रियर मडगार्ड और पिलर ग्रैब रेल का इस्तेमाल किया जाएगा।