पेश है बॉलीवुड में 2022 में बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली टॉप 10 फिल्में। यदि लिस्ट पर नजर दौड़ाएंगे तो पता चलेगा कि दस में से 5 डब फिल्म है। जो हॉलीवुड की हैं या दक्षिण भारत की। दृश्यम 2 भी इस लिस्ट में है जो कि दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रीमेक है। क्या यह इस बात का संकेत है कि हिंदी फिल्म उद्योग में मूल लेखक और निर्देशकों का अभाव होता जा रहा है? क्या बॉलीवुड से दर्शकों का मोह भंग हो गया है? जवाब आने वाले दिनों में मिलेंगे। खैर, ये लिस्ट 2022 में इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर बनाई गई है।
नंबर 10 : थॉर- लव एंड थंडर (डब)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101.45 करोड़ रुपये
थॉर: लव एंड थंडर के सभी वर्जनों का कुल कलेक्शन 101.45 करोड़ रुपये रहा। फिल्म धीमी गति से चलती रही और सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई। यह थॉर की लोकप्रियता को दर्शाता है।
नंबर 9- डॉक्टर स्ट्रैंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस (डब)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 126.94 करोड़ रुपये
डॉक्टर स्ट्रैंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस को खासा पसंद किया गया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और शानदार कलेक्शने किया।
नंबर 8- गंगूबाई काठियावाड़ी
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 128.89 करोड़ रुपये
कोरोना की वजह से दर्शक सिनेमाघरों से दूर हो गए थे और बड़े प्रोड्यूसर फिल्म रिलीज करने से घबरा रहे थे। ऐसे नाजुक मौके पर संजय लीला भंसाली मैदान में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लेकर उतरे। लीड रोल में आलिया भट्ट थीं। लेकिन फिल्म को दर्शक मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी यह कामयाब रही। इस फिल्म की सफलता से बॉलीवुड में खोया आत्मविश्वास लौटा।
नंबर 7- भूलभुलैया 2
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 185.57 करोड़ रुपये
भूलभुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। वाकई में फिल्म की कामयाबी चौंकाने वाली थी। हॉरर प्लस कॉमेडी का संतुलन सही होना इस फिल्म की सफलता के पीछे का कारण रहा।
नंबर 6- दृश्यम 2
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 227.94 करोड़ रुपये
अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिलहाल फिल्म थिएटर में चल रही है और कलेक्शन बढ़ने की पूरी उम्मीद है। सीक्वल की कामयाबी ने फिल्म प्रोड्यूसर को सिखाया कि यदि वे दूसरे भाग पर मेहनत करे तो सफलता मिल सकती है।
नंबर 5- ब्रह्मास्त्र
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 244 करोड़ रुपये
रिलीज के पहले ब्रह्मास्त्र के खिलाफ खासा माहौल तैयार किया गया था। बहिष्कार की बातें कही गई थी, लेकिन इसका असर नहीं हुआ और ब्रह्मास्त्र को कामयाबी मिली। निर्देशक अयान मुकर्जी ने हॉलीवुड को जवाब देने की कोशिश की जिसे युवाओं ने पसंद किया। इस फिल्म की कायमाबी ने भी बॉलीवुड में आत्मविश्वास पैदा किया। शमशेरा से लड़खड़ाए रणबीर को ब्रह्मास्त्र ने सहारा दिया
नंबर 4- द कश्मीर फाइल्स
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 252.50 करोड़ रुपये
न फिल्म में बड़े स्टार्स। न नाच न गाना। न फाइटिंग और डायलॉगबाजी। फिर भी फिल्म ब्लॉकबस्टर। फिल्म का विषय इतना पॉवरफुल था कि द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी से आंखें चौंधिया गई। किसी ने सोचा नहीं था कि 15 करोड़ रुपये में बनी फिल्म इतनी आगे जाएगी। फिल्म को लेकर खूब लिखा और बोला गया।
नंबर 3- आरआरआर (डब)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 277 करोड़ रुपये (हिंदी वर्जन)
मनोरंजक फिल्म बनाने में एसएस राजामौली का नाम सबसे आगे दौड़ रहा है। आरआरआर में ऐसे कई दृश्य हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन राजामौली के प्रस्तुतिकरण इतना रोचक और मनोरंजक होता है कि दर्शक तर्क को बगल में रख देते हैं। आरआरआर ने दुनियाभर में सफलता हासिल की।
नंबर 2- अवतार द वे ऑफ वॉटर (डब)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 252.50 करोड़ रुपये
यह लाइन लिखे जाने तक फिल्म के सभी वर्जन ने भारत में 252.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जल्दी ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लिहाजा यह दूसरे नंबर पर है। फिल्म की विज्युअल अपील दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रही है।
नंबर 1- केजीएफ चैप्टर 2 (डब)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 434.62 करोड़ रुपये (हिंदी वर्जन)
नंबर वन पर केजीएफ चैप्टर विराजमान है। फिल्म ने कामयाबी की नई इबारत लिख दी। फिल्म का क्रेज इतना जबरदस्त था कि अलसुबह से शो दिखाना शुरू कर दिए गए। दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा फिर साबित हुआ।