आश्रम का सीज़न 3 जिसका कि नाम बदल कर एक बदनाम आश्रम 3 कर दिया है इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाए हुए है। शुरुआती 32 घंटे में ही इसे 10 करोड़ व्यूज मिल गए। प्रकाश झा की इस सीरिज की कामयाबी हैरान कर देने वाली है। पहले दो सीज़न भी अत्यंत ही सफल सिद्ध हुए थे। बॉबी देओल को बाबा निराला के रूप में दर्शकों ने खूब पसंद किया है। हालांकि बॉबी का रोल ऐसा है कि आप उनसे नफरत करने लगते हैं, लेकिन बॉबी की अदाकारी उम्दा है और इस सीरिज ने उनके करियर में फिर उछाल ला दिया है। आइए जानते हैं कि इस सीरिज में लीड रोल अदा करने वालो को कितनी फीस मिली है।