तस्वीर में पूरे परिवार के हाथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में न्यू बॉर्न बेबी, हार्डी, उनकी पत्नी और पहले बच्चे का हाथ दिखाई दे रहा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारा खूबसूरत आशीर्वाद आ गया है। सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ।
बता दें कि हार्डी संधू सिंगर के साथ एक्टर भी है। उन्होंने 'सोच', 'जोकर', 'बैकबोन', 'नाह गोरिये' और 'बिजली बिजली' जैसे हिट सॉन्ग गाए हैं। हार्डी संधू पूर्व क्रिकेटर भी हैं, उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 और पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं। उन्होंने कबीर खान निर्देशित '83' में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल की भूमिका भी निभाई है। साथ ही नोरा फतेही खान के साथ 'कोड नेम तिरंगा' में नजर आए थे।