2018 समाप्त होने में लगभग साढ़े तीन महीने बचे हैं, लेकिन इस दौरान कई बड़े बजट की फिल्मों का प्रदर्शन होना है। एक और हिंदी की सबसे महंगी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' दिवाली पर रिलीज होना है तो दूसरी ओर नवंबर में ही दूसरी बड़ी फिल्म '2.0' रिलीज होगी, जो कि सबसे महंगी भारतीय फिल्म है।
फिल्म के मेकर्स इसे कई भाषाओं में और कई देशों में रिलीज कर लागत वसूलने की योजना बना रहे हैं। बाहुबली और दंगल जैसी फिल्में भारतीय सिने इतिहास की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। बाहुबली के दोनों भाग 250 करोड़ रुपये में बन गए थे, लेकिन 'रोबोट' का सीक्वल का ही 540 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है।
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना है तो बाहुबली और दंगल जैसी फिल्मों से आगे निकलना होगा, जो कि कठिन नहीं है, लेकिन बहुत आसान भी नहीं है। रजनीकांत के स्टारडम पर सारा मामला टिका हुआ है जिनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।