लगातार 100 करोड़... अक्षय 5, शाहरुख 6, सलमान 11

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है। अक्षय की यह लगातार पांचवीं ऐसी फिल्म है जिसने सौ करोड़ या इससे ज्यादा का कलेक्शन किया है। यहां बात लगातार सौ करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म की हो रही है। अक्षय की एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा लगातार पांच ऐसी फिल्म हैं। 
 
अक्षय से आगे शाहरुख
अक्षय कुमार से आगे शाहरुख खान हैं, लेकिन अक्की के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर है। शाहरुख खान ने रा.वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और दिलवाले के रूप में लगातार सौ करोड़ क्लब को 6 फिल्में दी थीं, लेकिन फैन से उनका यह क्रम टूट गया। अब तो जब हैरी मेट सेजल भी सौ करोड़ में शामिल नहीं हो पाई। 
 
सबसे आगे सल्लू भाई 


 
सबसे आगे सलमान खान नजर आते हैं। सलमान ने 11 लगातार सौ करोड़ या इससे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में दी हैं और उनका यह सिलसिला अभी भी चल रहा है। टाइगर जिंदा है यदि सौ करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करती है तो लगातार ऐसी करने वाली यह 12वीं फिल्म होगी। दबंग से यह सिलसिला शुरू हुआ और रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान से होता हुआ ट्यूबलाइट तक जारी है। यह रिकॉर्ड अन्य स्टार्स के लिए चुनौती है। 
 
आमिर-रितिक पीछे 


 
आमिर खान कम फिल्में करते हैं, लिहाजा थोड़ा पीछे हैं। धूम 3, पीके और दंगल के रूप में वे लगातार ऐसी तीन फिल्में दे चुके हैं। रितिक रोशन ने भी अग्निपथ, कृष 3, बैंग बैंग के रूप में लगातार तीन सौ करोड़ वाली फिल्में दी थीं, लेकिन मोहेंजोदारो से यह सिलसिला भंग हो गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी