ट्यूबलाइट की असफलता से उन लोगों के स्वर तेज हो गए जो सलमान खान की सफलता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। सलमान का नाम बॉक्स ऑफिस पर चलता नहीं दौड़ता है। उनकी जो भी फिल्म आती वो सुपरहिट रहती है। पिछले सात-आठ वर्षों से उन्होंने तमाम लोगों को पछाड़ रखा था। लोग उनकी आलोचना भी करते, लेकिन फिल्म की सफलता के नीचे उनकी आवाज दब जाती थी।
अब कहा जा रहा है कि सलमान का करियर भी ढलान की ओर है। उनके कट्टर प्रशंसकों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया है। तर्क दिया जा रहा है कि शुरुआती चार दिनों में फिल्म के कलेक्शन वैसे नहीं आए जैसे कि सलमान की फिल्मों के आया करते थे। यहां उनका स्टारडम चूका हुआ बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यदि फिल्म खराब हो तो सलमान भी फिल्म नहीं चला सकते।
आलोचना करने वाले भूल जाते हैं कि सलमान ने उन फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाया है जो ज्यादातर दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। रेडी, दबंग 2, बॉडीगार्ड जैसी फिल्में उन दर्शकों को भी पसंद नहीं आई थी जो कि मसाला फिल्मों के हिमायती हैं। बावजूद इसके ये फिल्में सफल रही थीं।
अमिताभ बच्चन जैसे सितारे ने भी आलाप या महान जैसी फ्लॉप फिल्में अपने शिखर दिनों में दी थी। आमिर खान की तलाश का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था, लेकिन इन सितारों को फ्लॉप नहीं माना गया। क्या विराट कोहली ज़ीरो पर आउट होते हैं तो उन्हें चूका हुआ मान लिया जाएगा?