अक्षय कुमार ने की शाहरुख खान की बराबरी

ये लाइन आप पढ़ रहे होंगे तब तक 'जॉली एलएलबी 2' सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी होगी। एअरलिफ्ट, हाउसफुल 2, रुस्तम और जॉली एलएलबी 2 के साथ लगातार चार फिल्में अक्षय कुमार की सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। कुल मिलाकर सात फिल्में अक्षय की ऐसी हैं जो इस क्लब का हिस्सा हैं। इस मामले में अक्षय ने शाहरुख खान की बराबरी कर ली है। किंग खान की भी सात फिल्में इस क्लब का हिस्सा हैं। 


 
राउडी राठौर (131 करोड़ रुपये) अक्षय कुमार की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। इसके बाद एअरलिफ्ट (129 करोड़), रुस्तम (127.42 करोड़ रुपये), हाउसफुल 2 (114 करोड़ रुपये), हॉलिडे (112.65 करोड़ रु.), हाउसफुल 3 (109 करोड़ रुपये) और जॉली एलएलबी 2 (लगभग सौ करोड़ रुपये) का नंबर आता है। मुमकिन है कि जॉली अन्य फिल्मों से आगे निकल जाए। 

ALSO READ: अक्षय कुमार के बारे में 25 रोचक जानकारियां
 
लगातार सौ करोड़ की चार फिल्म देने के बाद अक्षय कुमार भरोसेमंद स्टार हो गए हैं। एक खास आंकड़े तक उनकी फिल्में पहुंच जाती हैं। उनकी पिछली चार फिल्मों की बात की जाए तो रुस्तम, एअरलिफ्ट और जॉली एलएलबी 2 उनकी छवि से हट कर थी। अक्षय ने इन फिल्मों में कुछ नया किया और लोगों का उन्हें समर्थन मिला। हाउसफुल 3 एक मसाला फिल्म थी बावजूद इसके उसकी सफलता फीकी रही।

ALSO READ: जब अक्षय कुमार का हुआ चंबल के डाकुओं से सामना
बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
अक्षय हर तरह की फिल्में कर रहे हैं और लगातार अपनी फिल्मों में वैरायटी दर्शकों के सम्मुख पेश कर रहे हैं। आमिर, सलमान और शाहरुख को टॉप थ्री स्टार्स माना जाता है। अक्षय कुमार चौथे नंबर पर है, लेकिन जिस तरह से शाहरुख और अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उसे देख कहा जा सकता है कि शाहरुख की जगह अक्षय ले सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें