सिनेमाघर ऐसी जगह है जहां पर भीड़ होती है। एक मल्टीप्लेक्स में एक समय में आसानी से 400-500 लोग साथ रहते हैं और ऐसे में यह बीमारी एक से दूसरे तक पहुंच सकती है, लिहाजा लोगों का कुछ प्रतिशत ऐसा भी है जो सिनेमा जाने से परहेज करेंगे।
सिनेमा ऐसी चीज है जिसे सिनेमाघर में देखे जाना कुछ दिनों टाला जा सकता है। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ेगा, भले ही वो मामूली हो। हालांकि भारत में यह बीमारी अभी पूरी तरह फैली नहीं है, लेकिन सावधानी के बतौर कुछ लोग सिनेमाघर से दूरी बनाना पसंद करेंगे।
जेम्स बांड की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' 2 अप्रैल को भारत में रिलीज होने वाली थी जिसे अब नवम्बर तक आगे बढ़ा दिया गया है। यह ऐसी फिल्म है जो दुनिया के कई देशों में रिलीज होने वाली है और कोरोना के कारण फिल्म के व्यवसाय पर असर हो सकता था। इस तरह की खबरों के कारण भारतीय फिल्मों के व्यवसाय पर भी असर हो सकता है। बागी 3 के कलेक्शन से स्थिति और साफ होगी।