BOX OFFICE : प्रेम नामक तूफान का इंतजार

पूरे वर्ष में बॉक्स ऑफिस के लिए जो समय सबसे ज्यादा खराब होता है वो है दिवाली के पहले वाला सप्ताह जो अब शुरू हो गया है। त्योहार की तैयारी में लोग व्यस्त हो जाते हैं और फिल्म देखने के लिए उनके पास समय नहीं होता। फिल्म निर्माता भी ऐसे समय अपनी फिल्म प्रदर्शित करने से घबराते हैं और बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन इस दौरान नहीं होता। लिहाजा उन फिल्मों को मौका मिल जाता है जिन्हें आम दिनों में सिनेमाघर नहीं मिलते। 

प्रेम र तन धन पायो की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
पतली हालत सबसे ज्यादा सिनेमाघर मालिकों की होती है। सिनेमाघर तो चालू रखना है ‍इसलिए जो फिल्म मिले चलाना पड़ती है। कुछ डब और सी-ग्रेड फिल्मों के जरिये दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 

सूरज की रोशनी में सल मान... क्लिक करें 
 
बॉक्स ऑफिस पर दिवाली पूर्व सप्ताह में इस बार आठ फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनकी हालत बुरी है। पुरानी फिल्में भी दम तोड़ चुकी हैं। सिनेमाघर खाली हैं और दर्शकों की बाट जोह रहे हैं। 
इसे आप तूफान के पहले की शांति भी समझ सकते हैं। हर वर्ष दिवाली पर तूफान आता है और उसके पहले खामोशी छाई रहती है। इस बार तूफान का नाम है 'प्रेम रतन धन पायो'। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का परिणाम कुछ भी हो, पहले सप्ताह में इस फिल्म की वजह से सिनेमाघरों की रौनक बनी रहेगी। सलमान खान और सूरज बड़जात्या वो जोड़ी है जिसे हर बार दर्शकों का प्यार मिला है। 
 
कुछ दिनों की बात है और प्रेम नामक तूफान का इंतजार बॉलीवुड बेसब्री से कर रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें