पूरे वर्ष में बॉक्स ऑफिस के लिए जो समय सबसे ज्यादा खराब होता है वो है दिवाली के पहले वाला सप्ताह जो अब शुरू हो गया है। त्योहार की तैयारी में लोग व्यस्त हो जाते हैं और फिल्म देखने के लिए उनके पास समय नहीं होता। फिल्म निर्माता भी ऐसे समय अपनी फिल्म प्रदर्शित करने से घबराते हैं और बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन इस दौरान नहीं होता। लिहाजा उन फिल्मों को मौका मिल जाता है जिन्हें आम दिनों में सिनेमाघर नहीं मिलते।
इसे आप तूफान के पहले की शांति भी समझ सकते हैं। हर वर्ष दिवाली पर तूफान आता है और उसके पहले खामोशी छाई रहती है। इस बार तूफान का नाम है 'प्रेम रतन धन पायो'। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का परिणाम कुछ भी हो, पहले सप्ताह में इस फिल्म की वजह से सिनेमाघरों की रौनक बनी रहेगी। सलमान खान और सूरज बड़जात्या वो जोड़ी है जिसे हर बार दर्शकों का प्यार मिला है।