इस सफर की कीमत होगी करीब 160 यूरो (लगभग 11500 रुपए) जो आम इंसान के लिए तो बहुत हैं लेकिन जो कान फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगाते हैं उनके लिए तो यह फायदे का ही सौदा साबित हो रहा है और इसका सबूत यह है कि शुरुआत में तो 2 ही हेलीकॉप्टर थे लेकिन पहले ही दिन के बाद से लग रहा है अब सड़क के साथ-साथ हवाई ट्रैफिक भी बढ़ने वाला है।