Cannes Film Festival: फिल्म 'जोन ऑफ इंटरेस्ट' पाम डी'ओर अवार्ड की रेस में सबसे आगे

प्रज्ञा मिश्रा
शनिवार, 27 मई 2023 (12:31 IST)
Photo credit : Twitter
cannes film festival : सुदर्शन फाकिर का शेर है 'तुझसे मिलकर हमें रोना था बहुत रोना था, तंगी ए वक़्त ए मुलाकात ने रोने ना दिया' यह शेर कान फिल्म फेस्टिवल और फेस्टिवल में आने वालों पर बिलकुल सही बैठता है। साल भर जिन दस दिनों का इंतज़ार रहता है वो इतनी जल्दी निपट जाते हैं कि आखिरी दिन घर से लड़की की विदाई जैसा एहसास होता है। 
 
पिछले दस दिनों में सुबह पौने सात से देर रात या कभी कभी अलसुबह तक काम करने के बावजूद अगले दिन फिर भागने को तैयार रहना कान फिल्म फेस्टिवल की जिंदगी है। इस साल जैसा कॉम्पीटीशन सिलेक्शन बहुत लंबे समय बाद मुमकिन हुआ है। खास अवार्ड के लिए वैसे तो इक्कीस फिल्में हैं लेकिन कुल जमा 65 फिल्में हैं जिन्हें फेस्टिवल का ऑफिशियल सिलेक्शन का हिस्सा बनाया है। 
 
अब दस दिन में तीन से चार फिल्में भी रोज देखें तो भी सभी फिल्मों को देखना नामुमकिन हो जाता है। फेस्टिवल की शुरुआत 'जीन डु बैरी' से हुई और लोगों ने जॉनी डेप को बहुत भला बुरा कहा और यह करीब 2-3 दिन तक चलता रहा। फिर फिल्म आई 'जोन ऑफ इंटरेस्ट' ब्रिटिश डायरेक्टर जोनाथन ग्लेज़र की यह फिल्म जो औश्वित्ज़ कैंप के बाहर मौजूद लेफ्टिनेंट के परिवार और उनकी जिंदगी की कहानी है। जिस दिन से यह फिल्म दिखाई गई है उसी दिन से कयास है कि इसे पाम डी'ओर अवार्ड मिलेगा।
 
फिल्म में सांद्रा हुलर लेफ्टिनेंट की बीवी के किरदार में हैं और नाज़ी अफसर की बीवी के इस किरदार को बहुत सच्चे ढंग से निभा गई हैं। उनकी दूसरी फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ अ फॉल' कहानी है जिसमें पति आत्महत्या कर लेता है और अब शक सारा सांद्रा के किरदार पर है। इस कोर्ट रूम ड्रामे में सांद्रा ने कमाल काम किया है। 
 
कान फिल्म फेस्टिवल का नियम है कि अगर एक फिल्म को एक केटेगरी में अवार्ड मिला है तो उसे दूसरी केटेगरी में अवार्ड नहीं मिलेगा। इसी के चलते मुमकिन है कि सांद्रा को कोई अवार्ड ना मिले। वैसे तो पाम डी'ओर के अलावा जूरी प्राइज और ग्रां प्री अवार्ड भी हैं और इन दोनों केटेगरी में दो दो फिल्में यह अवार्ड जीत सकती हैं।
 
विम वेंडर्स की फिल्म 'परफेक्ट डेज' के कलाकार कूजी याशीमोनो अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर के मजबूत दावेदारी पेश कर चुके हैं। लेकिन यहां भी सवाल आएगा कि जापानी डायरेक्टर कोरीदा और जर्मन डायरेक्टर विम वेंडर्स और फ़िनलैंड के डायरेक्टर आकि कॉरिस्माकि में से किसे यह मिलेगा यह तय कर पाना बहुत कठिन है।
 
बेहतरीन स्क्रीनप्ले के लिए तुर्की के डायरेक्टर नूरी चेलान का नाम आगे हैं, और बेहतरीन एक्ट्रेस के लिए फ्रेंच फिल्म होमकमिंग की कलाकार एस्थेर, क्लब जीरो फिल्म की कलाकार मिया मासिकोवाक्सा और अपनी दो फिल्मों के साथ सांद्रा हुलर के बीच तगड़ा मुकाबला है। देखना यह है कि शनिवार की शाम रुबेन ऑस्टलंड की जूरी किसके नाम पुकारती है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख