Box Office : क्या होगा ढिशूम का?

पहले कई बार देखा गया है कि जब भी कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है तो उसके दो-तीन सप्ताह बाद रिलीज होने वाली फिल्में असफलता का मुंह देखती हैं। 'सुल्तान' 6 जुलाई को प्रदर्शित हुई और उसके बाद रिलीज हुई ग्रेट ग्रैंड मस्ती और मदारी फ्लॉप रहीं। तीन सप्ताह बाद यानी 29 जुलाई को 'ढिशूम' रिलीज होने जा रही है। फिल्म में युवाओं के पसंदीदा हीरो वरूण धवन हैं। उनका साथ दे रहे हैं जॉन अब्राहम, अक्षय खन्ना और जैकलीन फर्नांडिस। 
 
फिल्म का ट्रेलर, गाने और पोस्टर दर्शकों में एक ऊर्जा पैदा कर रहे हैं। ऐसा लगने लगा है कि एक तेज गति से भागती हुई रोमांचक फिल्म देखने को मिलेगी। इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेगी। आंकड़ा कम से कम दस करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। पहले वीकेंड का बिजनेस 35 करोड़ रुपये और पहले सप्ताह का बिजनेस 55 से 60 करोड़ रुपये तक रह सकता है। 
 
फिल्म का शीर्षक अपील कर रहा है। 'सौ तरह के' गाना लोकप्रिय हो चुका है। फिल्म का जो ताना-बाना है वो युवाओं को लुभाने वाला है। 
 
'ढिशूम' के लिए 29 जुलाई वाला और 5 अगस्त वाला सप्ताह खाली है। कोई टक्कर देने वाला नहीं है। 'सुल्तान' की रफ्तार थम चुकी है। 
इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है जो वरुण के भाई हैं। रोहित के लिए यह फिल्म काफी अहम है। उनकी पिछली फिल्म 'देसी बॉयज़' पसंद नहीं की गई थी। यह फिल्म उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर सकती है।
 
बॉक्स ऑफिस पर 'ढिशूम' के अवसर उजले नजर आ रहे हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें