Dragon Ball के निर्माता अकीरा तोरियामा का हुआ निधन, मांगा से हुई थी शुरुआत

WD Feature Desk
Dragon Ball Z
  • ड्रैगन बॉल के निर्माता अकीरा तोरियामा का निधन हो गया है।
  • ड्रैगन बॉल की शुरुआत 1984 में मांगा के रूप में हुई थी।
  • इसकी हिंदी डबिंग फेमस वौइस् आर्टिस्ट अंकुर जवेरी ने की है।
Dragon Ball Z : क्या आपको भी अपने स्कूल टाइम में हर रात कार्टून नेटवर्क पर Dragon Ball का इंतज़ार रहता था? अगर हां, तो आपको जानकार दुख होगा कि इस फेमस एनीमे के निर्माता, अकीरा तोरियामा (Akira Toriyama) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी प्रोडक्शन टीम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को तीव्र सबड्यूरल हेमेटोमा के कारण अकीरा तोरियामा निधन हो गया है। ALSO READ: Shaitaan movie review: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान
 
कब की थी अकीरा तोरियामा ने ड्रैगन बॉल की शुरुआत?
ड्रैगन बॉल से पहले अकीरा तोरियामा ने 1978 में अपने काम की शुरुआत Wonder Island से की थी। इसके बाद उन्होंने Dr. Slump और Dragon Ball जैसी फेमस मांगा के लिए काम किया। Weekly Shonen Jump Comic Book नामक कंपनी इन मांगा को पब्लिश करती थी। 
 
मांगा से हुई थी ड्रैगन बॉल की शुरुआत
Dragon Ball की शुरुआत 1984 में मांगा के रूप में हुई थी। इसके बाद इसने दुनिया में तहलका मचा दिया और इसके एनीमेशन और लाइव एक्शन का प्रोडक्शन भी होना शुरू हो गया। जापान में कॉमिक बुक को मांगा के रूप में जाना जाता है। मांगा की खास बात यह है कि इसे उल्टा यानी लेफ्ट साइड से पढ़ा जाता है।
भारत में ऐसे मशहूर हुआ ड्रैगन बॉल
भारत में ड्रैगन बॉल की शुरुआत Cartoon Network चैनल द्वारा 2001 में की गई थी। भारतीय टेलीविज़न पर Dragon Ball Z सीरीज की शुरुआत की गई। इसके बाद यह भारत में काफी ज्यादा फेमस हुआ। कैंडी के साथ ड्रैगन बॉल के टैटू फ्री आने लगे। इन टैटू को बच्चे अपने हाथ, चेहरे या नोटबुक पर लगाना पसंद करते थे। 
 
3 भारतीय भाषाओं में हुई थी इसकी शुरुआत
Cartoon Network ने ड्रैगन बल की शुरुआत 3 भारतीय भाषा, हिंदी, तमिल और तेलुगु में की। इस कार्टून का हिंदी वर्शन, भारत में बहुत ज्यादा फेमस हुआ। इसकी हिंदी डबिंग फेमस वौइस् आर्टिस्ट अंकुर जवेरी ने की है। भारत में इस आवाज को बहुत पसंद किया गया और हर कोई Goku की आवाज़ में अंकुर जवेरी को ही सुनना चाहता था। 
 
इस आर्टिस्ट ने की Goku की हिंदी डबिंग
अंकुर जवेरी की आवाज़ को पसंद करने का कारण प्रोडक्शन टीम भी थी। Dragon Ball की जपनीज़ स्क्रिप्ट को हिंदी में ट्रांसलेट किया जाता था। इसके बाद इसके डायलॉग भारतीय बच्चों के अनुसार तैयार किए जाते थे। इस कारण से भारत में ड्रैगन बॉल काफी ज्यादा फेमस हुआ। 
 
आज भी आप इस फेमस एनीमे को Netflix, Crunchyroll और Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। यह एनीमे आज भी generation z में काफी ज्यादा फेमस है।
ALSO READ: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाई एनिमल, सालार और डंकी को पछाड़ा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख