इस दौर में जहां बड़े सितारों की फीस ही 50 करोड़ रुपये हो जाती है वही 'काबिल' को मात्र 35 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया गया। 15 करोड़ रुपये प्रिंट्स और प्रचार पर खर्च होंगे। इस तरह से यह फिल्म 50 करोड़ के बजट में तैयार हो गई, जिसमें रितिक की फीस शामिल नहीं है।