इस हीरोइन के सिर्फ भाई बनना चाहते हैं इमरान हाशमी

बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी अपने आने वाली फिल्म 'अजहर' में पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का रोल निभा रहे हैं। इमरान हाशमी के अनुसार खेल में मैच फिक्सिंग जैसे अनाचार आने की वजह से इस खेल की आत्मा को चोट पहुंची है।   
इमरान हाशमी ने बताया कि किसी भी खेल में मैच फिक्सिंग गलत है, क्योंकि खेल में एक आत्मा होती है जिसके अंतर्गत यह खेला जाता है। अगर आपको लगता है कि मैच पहले से ही फिक्सड है तो आत्मा खो जाती है। इससे खेल के प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसकी वजह से प्रशंसक जो पहले अपने पसंदीदा खिलाड़ी को पूजता था, खिलाड़ी को देखकर उसे लगता है सब फर्जी है।          
सोनाक्षी सिन्हा के बारे में 30 रोचक जानकारियां 
 
इस फिल्म को टोनी डिसूजा निर्देशित कर रहे हैं। इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की पूरी जिंदगी की यात्रा को वर्णित किया गया है जिसमें उनके क्रिकेट करियर से लेकर उनकी निजी जिंदगी शामिल है। यह फिल्म क्रिकेटर की जिंदगी के तीन पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें उनकी शादी और मैच-फिक्सिंग विवाद शामिल है। 
 
हमारी अधूरी कहानी की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
अपने बेटे अयान के बारे में बात करते हुए इमरान ने बताया कि उनका बेटा क्रिकेट देखना पसंद करता है और मुझे बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेटर का रोल करते देख वह बहुत खुश है। मेरे बेटे को मैं अजहर के किरदार में बहुत पसंद हूं जब अजहर का टीजर निकला तो मेरे बेटे ने अजहर..अजहर चिल्लाना शुरू कर दिया। वह सिर्फ 5 साल का है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है।   
 
बॉक्स ऑफिस पर ये हैं टॉप 10 हीरोइन प्रधान फिल्म... क्लिक करें
 
उसे मेरे काम को लेकर कुछ भ्रम हो गया है, उसे लगता है कि लोग मेरे पास फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं। इमरान आगे बताते हैं कि वह मुझे स्क्रीन पर देखता है तो वह अपने आधार पर सोचता है कि मैं क्या करता हूं। मैं एक बार उसे फिल्म शूट पर भी ले गया था जिससे कि उसे मेरे काम को लेकर थोड़ा बहुत आइडिया हुआ है।  
 
तनीषा-ब्रूना-लॉरेन का हॉट अंदाज देखने के लिए क्लिक करें
 
इमरान ने बताया कि वे आलिया भट्ट के साथ काम जरूर करना चाहेंगे 'लेकिन मैं उसके साथ भाई के रूप में ही काम करना चाहूंगा, आलिया के साथ मैं और कोई रोल नहीं करूंगा। मैं अपनी कजिन के साथ रोमांस नहीं कर सकता और मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसा पहले किया होगा। अगर मैं ऐसा करूंगा तो अजीब लगेगा।  इआलिया ने कम समय में इतनी शोहरत हासिल की है इससे मैं खुश हूं।'   
 
'आलिया ने अच्छा काम किया है और अपने आपको अच्छा निखारा है। उसके सामने एक उज्जवल भविष्य है। वह पिछले 3 सालों में बहुत बड़ी हो गई है। आलिया परेशान थी कि मैंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' नहीं देखी इसीलिए मैंने डीवीडी खरीदी और फिल्म को देखा और बाद में मैंने आलिया को बधाई भी दी। मैंने बाद में फ्लाइट में टू स्टेट्स देखी उसमें आलिया ने बहुत बढ़िया काम किया है।
 
इमरान की आगामी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' 12 जून को रिलीज होने वाली है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें