फोर्स 2 की असफलता से यह बात और पुख्ता हो गई है कि जॉन अब्राहम का हाल भी अभिषेक बच्चन जैसा है। भीड़ में वे खप जाते हैं, लेकिन जब बात अकेले के दम पर फिल्म चलाने की आती है तो जॉन के मजबूत कंधे भी यह भार नहीं उठा पाते हैं। सोलो हीरो के रूप में आखिरी हिट फिल्म जॉन ने कब दी थी, इसका जवाब खोजने में जॉन को समय लग जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म को लेकर संशय रहता है और वितरकों की निगाह में वे अब हॉट नहीं रह गए हैं।
फोर्स 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6.05 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी, लेकिन यह आंकड़ा प्रभावशाली नहीं था। 6.50 करोड़ रुपये के साथ दूसरे दिन कलेक्शन में मामूली बढ़त हुई। तीसरे दिन आंकड़ा साढ़े सात करोड़ रुपये तक पहुंचा। चौथे दिन कलेक्शन नीचे आ गए और मात्र तीन करोड़ रुपये का कलेक्शन ही यह फिल्म कर पाई। पांचवे दिन का आंकड़ा लगभग ढाई करोड़ रुपये का रहा। पांच दिनों में यह फिल्म लगभग साढ़े पच्चीस करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है।
'फोर्स 2' की असफलता का दोष जॉन के स्टारडम को दिया जा सकता है। फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस हैं। तकनीकी रूप से फिल्म मजबूत है। निर्देशक ने एक तेज गति की फिल्म बनाई है जिसे देखा जा सकता है, लेकिन जॉन का स्टार पॉवर इतना कमजोर हो गया है कि उनके नाम कर टिकट खरीदना दर्शकों ने पसंद नहीं किया।