दु:खी होने पर बेटी सुहाना के साथ होता हूं: शाहरुख खान
बॉलीवुड के दीवानों को इस बार ईद पर शाहरुख खान से खास तोहफा मिला। बादशाह अपने फैंस को ईद की बधाइयां देने के लिए #fame (#फेम) पर लाइव रहे। खूबसूरत सफेद कपड़ों में सजे सफेद पठानी सूट पहने, शाहरुख ने उनसे पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। यह सवाल उनकी आने वाली फिल्मों, ईद मनाने, बचपन की यादों और कई अन्य चीजों के बारे में थे।
यादगार ईदअपने परिवार के साथ बिताई ईद को याद करते हुए किंग खान बोले कि उनकी सबसे बढ़िया याद उनके बचपन की है। वह बोले, " मुझे याद है कि दुपहिया पर मैं अपने अंकल के साथ ईद के लिए जाता था। बहुत सा अच्छा खाना घर पर बनता था। पहचान वालों और रिश्तेदारों से मुलाकात होती थी। अधिकतर समय प्रार्थना में निकलता था। इसके बाद हमारा परिवार रिश्तेदारों के यहां जाता था।"
जब भी सबसे अच्छी ईद का सवाल सामने आता है, शाहरुख को लगता है कि अगली ईद सबसे अच्छी होगी। भले ही वह बड़े हो गए हैं परंतु उन्हें याद नहीं कि सबसे अच्छी ईद कौन सी थी। उन्हें अपने माता पिता और बहन की बहुत याद आती है। शाहरुख के अनुसार जहां उनका पूरा परिवार ईद सही तरीके से मनाने के लिए उनकी तरफ देखता है, जबकि उन्हें ठीक से ईद के रिवाज नहीं पता।
सुहाना का साथजबरदस्त कलाकार होने के अलावा, शाहरुख खान एक बेहतरीन पिता हैं। वह मानते हैं कि वे बच्चों के साथ नर्म हैं और उनके बच्चे अपनी आजादी का मजा लेते हैं। उनके बच्चे उन्हें अपने मन की बात कभी भी कह सकते हैं परंतु वे सुहाना की पर्सनल लाइफ में जबरन नहीं घुसना चाहते। भले ही सुहाना उनके बहुत करीब है परंतु उसे अपनी पर्सनल लाइफ की आजादी है। जब भी शाहरूख कुछ अधिक ही दुखी होते हैं तो वे सुहाना के साथ ही होते हैं।
जोशीला देखी सबसे पहले जब शाहरूख से पूछा गया कि उन्होंने सबसे पहले कौन सी फिल्म देखी थी जो उन्होंने देव आनंद की जोशीला का नाम लिया। उनकी मम्मी ने उन्हें 10 में से 10 नंबर लाने पर फिल्म यह फिल्म दिखाई थी।
आत्मकथा का इंतजारफिल्मों के अलावा, शाहरुख के फैंस बेसब्री से उनकी ऑटोबॉयोग्राफी 'ट्वंटी ईयर्स इन अ डेकेड' का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख इस किताब पर बहुत समय से काम कर रहे हैं, परंतु उन्हें इसे खत्म करने का समय नहीं मिल पाता। वह कहते हैं, "मैं अभी भी किताब लिख रहा हूं और चाहता हूं कि यह जल्दी खत्म हो। मैं अपनी अगली शूटिंग शुरू होने के पहले फिर से शुरू कर दूंगा।"