दिवाली पर सलमान की फिल्मों का निकला है दीवाला

दिवाली का त्योहार शाहरुख खान की फिल्मों के लिए बहुत भाग्यशाली रहा है। शाहरुख की जितनी फिल्में इस त्योहार पर प्रदर्शित हुई हैं सभी ने रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की है। दूसरी ओर सलमान खान, जिनकी 'प्रेम रतन धन पायो' इस वर्ष रिलीज होने जा रही है, की फिल्में दिवाली पर खास कामयाब नहीं रही हैं। कहा जाता है कि दिवाली पर मिली नाकामयाबियों के कारण ही सलमान ने अपनी फिल्में ईद पर रिलीज करना शुरू की और भारी सफलता हासिल की। आइए चर्चा करते हैं सलमान की उन फिल्मों की जो दिवाली पर रिलीज हुईं। 
मैं और मिसेस खन्ना (2009) 
2009 की दिवाली पर तीन मुख्य फिल्मों, ब्लू, ऑल द बेस्ट और मैं और मिसेस खन्ना का प्रदर्शन हुआ। सफलता केवल 'ऑल द बेस्ट को मिली और सलमान की 'मैं और मिसेस खन्ना' तीसरे नंबर पर रही। 

सांवरिया (2007) 
2007 की दिवाली पर शाहरुख-सलमान की फिल्में आमने-सामने थी। शाहरुख की 'ओम शांति ओम' के सामने सलमान की 'सांवरिया' रिलीज हुई। हालांकि 'सांवरिया' में सलमान की भूमिका छोटी थी और यह रणबीर-सोनम कपूर की फिल्म मानी जाती है, लेकिन भीड़ खींचने की जवाबदारी सलमान की भी थी। दिवाली पर सलमान की पिटने वाली फिल्मों में सांवरिया का नाम शामिल हो गया। 

जानेमन (2006) 
2006 की दिवाली भी सलमान बनाम शाहरुख खान थी। शाहरुख की 'डॉन' के सामने सलमान की 'जानेमन' थी। सभी जानते हैं कि जानेमन को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया था। 

क्योंकि (2005) 
2005 की दिवाली पर एक अनोखा रिकॉर्ड बना। निर्देशक प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित दो फिल्में रिलीज हुईं। एक थी अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम अभिनीत 'गरम मसाला' और दूसरी सलमान-करीना अभिनीत 'क्योंकि'। 'क्योंकि' इतनी बुरी तरह पिटी कि सलमान के मुंह से निकला कि यह फिल्म मैंने क्यूं की। 

हम साथ साथ हैं (1999) 
1999 की दिवाली पर राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' रिलीज हुई। फिल्म भले ही सफल रही हो, लेकिन उम्मीद बहुत ज्यादा की थी क्योंकि 'हम आपके हैं कौन' की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद सूरज-सलमान की फिल्म आई थी। वैसे दिवाली पर पर रिलीज होने वाली सलमान की यह अब तक की सफल फिल्म है। 

कुछ कुछ होता है (1998)
कुछ कुछ होता है को सलमान की फिल्म नहीं कहा जा सकता क्योंकि लीड रोल में शाहरुख खान हैं और सलमान की भूमिका संक्षिप्त है। इस फिल्म की कामयाबी का श्रेय सलमान को नहीं दिया जा सकता।

वेबदुनिया पर पढ़ें