सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'सुल्तान' का ट्रेलर जारी हो गया है जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे थे। इस वर्ष ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म की कामयाबी पर किसी को संदेह नहीं है। चर्चा तो इस बात की है कि क्या यह 300 करोड़ क्लब में शामिल होगी? 'सलमान' का ट्रेलर जबरदस्त है और कहानी की झलक इसमें मिलती है। पेश है वो पांच बातें जो बेहद खास है।
सलमान की मेहनत
अपने करियर में पहली बार सलमान ने किसी रोल के लिए इतनी मेहनत की है। अभी तक वे हर रोल को सलमान खान नुमा बना देते हैं, लेकिन यहां पर लगा है कि वे कैरेक्टर में डूब गए हैं। उन्होंने हेअर स्टाइल बदला है। हरियाणवी लहजा अपनाया है और पहलवान के रोल के लिए कठोर ट्रेनिंग ली है।
सशक्त कहानी
बजरंगी भाईजान के बाद सलमान अपनी फिल्मों की कहानी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं और 'सुल्तान' में की कहानी भी दमदार नजर आती है। यह एक अंडरडॉग की कहानी है जो तमाम विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ता है। अंडरडॉग की कहानी हमेशा से ही पसंद की जाती रही है और 'सुल्तान' भी इस उम्मीद पर खरी उतर सकती है।
हीरोइन का दमदार रोल
आमतौर पर सलमान खान की फिल्मों में हीरोइन के लिए खास स्कोप नहीं होता है, लेकिन अनुष्का शर्मा का 'सुल्तान' में महत्वपूर्ण रोल नजर आ रहा है। वे खुद पहलवान की भूमिका में हैं जो लड़कों से अखाड़े में कुश्ती लड़ती है।
पहलवानी दांवपेंच और दर्शक
चूंकि फिल्म एक कुश्ती के खिलाड़ी की है इसलिए पहलवानी दांवपेंच इसमें नजर आ रहे हैं। यह पुरातन भारतीय खेल है और मिट्टी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा फिल्म की पहुंच ज्यादा दर्शकों तक है।