जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' 25 नवंबर और सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबर को रिलीज हो रही है। जहां जॉन ट्रिपल रोल में हैं वहीं सलमान खान एक लंबे गेस्ट अपियरेंस वाले रोल में हैं। सलमान ने यह फिल्म अपने जीजा आयुष शर्मा के लिए बनाई है और बॉलीवुड में वे उन्हें दोबारा मौका दे रहे हैं।
सलमान की गुड बुक में जॉन का नाम नहीं
बात करते हैं जॉन और सलमान की। सलमान और जॉन ने कभी एक-दूसरे को खास पसंद नहीं किया। जॉन से एक स्टेज शो के दौरान सलमान नाराज हो गए थे और सभी जानते हैं कि सलमान एक बार नाराज हो जाते हैं तो आसानी से माफ नहीं करते। और यह नाराजगी बरकरार है। उस दौरान बिपाशा बसु, जॉन की गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सलमान ने बिपाशा के साथ भी फिल्में नहीं की। इस टक्कर से पुरानी खुन्नस फिर सतह पर आ सकती है।
ट्रिपल रोल बनाम कैरेक्टर रोल
जहां तक दोनों फिल्मों का सवाल है तो सत्यमेव जयते का पहले भाग सफल रहा था, इसलिए दूसरे भाग के प्रति दर्शकों में उत्सुकता ज्यादा है। एक तरफ जॉन ट्रिपल रोल में हैं तो दूसरी ओर सलमान 'अंतिम' में हीरो नहीं है। आयुष शर्मा को एक्शन रोल में दर्शक स्वीकारेंगे या नहीं कहा नहीं जा सकता।
सत्यमेव जयते की ओपनिंग रह सकती है बेहतर
अंतिम के मुकाबले सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर ज्यादा देखा और पसंद किया गया है। सत्यमेव जयते 2 का निर्देशन मिलन जवेरी ने किया है जो बहुत अच्छे निर्देशक तो नहीं हैं, लेकिन मसाला फिल्म पसंद करने वालों की पसंद के अनुरूप फिल्में बनाते हैं। दूसरी ओर अंतिम का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है जिन्होंने लंबे समय से हिट नहीं दी है।