25 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म के निर्माताओं की याचिका को मंजूरी देते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) का निर्णय रद्द कर दिया। यह फिल्म कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। कोर्ट ने CBFC को आदेश दिया कि वह फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करे या फिर हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती दे।
CBFC ने क्यों रोका था सर्टिफिकेशन?
CBFC ने 17 अगस्त को फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए सर्टिफिकेशन देने से इनकार कर दिया था। इसके खिलाफ निर्माता कंपनी सम्राट सिनेमेटिक्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।