डर्टी पिक्चर के पोस्टर ने किया धमाका: इमरान हाशमी

मर्डर 2 की सफलता के बाद इमरान हाशमी का सारा ध्यान इस समय ‘डर्टी पिक्चर’ पर लगा हुआ है। इस फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और फर्स्ट लुक ने न केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है बल्कि इसे पसंद भी किया जा रहा है। पेश है इमरान से बातचीत :

PR


पोस्टर ने किया धमाका
जब से फिल्म का फर्स्ट लुक, 15 सेकंड का टीज़र और ट्रेलर जारी हुआ है मुझे लगातार बधाइयां मिल रही हैं। फिल्म के पोस्टर ने भी धमाका कर दिया है। ‘डर्टी पिक्चर’ दिन-प्रतिदिन लोगों में उत्सुकता पैदा कर रही है।

पसंद है एकता की कंपनी
बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ जुड़ना मेरे लिए अच्छी बात है। वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई के दौरान अनुभव अच्छे रहे। मुझे यह कंपनी पसंद है। उनके द्वारा बनाई गई शूट आउट एट लोखंडवाला मुझे बहुत अच्छी फिल्म लगी। मैं एकता कपूर के काम पर लगातार नजर रखता आया हूं और उनकी कंपनी के साथ काम करने की मेरी ख्वाहिश भी थी। मुझे उम्मीद है कि हमारा साथ लंबा चलेगा।

विद्या बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस
’डर्टी पिक्चर’ के जरिये विद्या को बेहतरीन अवसर मिला है। उनके खाते में कई बेहतरीन फिल्में दर्ज हैं। विद्या बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। डर्टी पिक्चर रिलीज हो जाने दीजिए, एक बार फिर यह बात साबित हो जाएगी।

नसीर साहब के साथ काम करना लाइफटाइम एक्सपीरियंस
’डर्टी पिक्चर’ में मेरे कुछ सीन नसीरुद्दीन शाह के साथ हैं। मैं किसी भी कलाकार के साथ काम करने से नहीं डरता, लेकिन नसीर साहब ने जो कमाल की एक्टिंग की है उसको देख मैं यह जानना चाहता था कि वे चीजों को कैसे देखते हैं। मैंने उनसे पूछा कि वे थिएटर और फिल्मों में कैसे संतुलन बनाते हैं। उनके साथ काम करना अविश्वसनीय और जीवन भर याद रहने वाला अनुभव है।

अच्छी फिल्मों से जुड़ना चाहता हूं
शंघाई और डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों को करने के पहले मैंने सिद्धांत बना लिया था कि केवल सोलो हीरो ‍वाली‍ फिल्में ही करुंगा, लेकिन ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ करने के बाद मुझे समझ में आया सोलो हीरो वाली जिद गलत है। मुझे ऐसी कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, जिनमें एक-दो हीरो और थे, लेकिन वे अच्छी फिल्में थी। मैं अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं, इसलिए मैं मल्टी स्टारर फिल्में भी करने लगा हूं।

सफलता को दिमाग पर नहीं चढ़ने देता
यदि आप अपने करियर को गंभीरता से नहीं लेते, मेहनत से घबराते हैं तो आपको असफल होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। यदि कोई टॉप पर है और सोचता है कि वहां हमेशा बना रहेगा तो वह गलत है। मैं सफलता से प्रभावित नहीं होता क्योंकि मेरे हिस्से में असफलता भी आई है। ऊपर चढ़ना बहुत कठिन है, लेकिन फिसलने में ज्यादा समय नहीं लगता।

वेबदुनिया पर पढ़ें