लेकिन क्या आपको पता है कि सुनीता ने शादी के लिए अनिल के सामने एक शर्त रखी थी। दरअसल, सुनीता और अनिल ने शादी करने से पहले एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया। सुनीता एक मॉडल थीं। वहीं, अनिल कपूर उस वक्त इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे।
अनिल कपूर ने जब सुनीता को शादी के लिए प्रपोज किया तो सुनीता ने कहा- मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं लेकिन शादी के बाद मुझे घर में एक कुक चाहिए क्योंकि मैं खाना बनाना नहीं चाहती हूं। जब अनिल की फिल्म मेरी जंग रिलीज हुई, तो उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
एक्टर ने बताया था कि मुझे लगा कि अब तो घर भी होगा, किचन भी होगा और कुक भी होगा तो कोई दिक्कत नहीं है। मैंने सुनीता को फोन किया और कहा कि हम कल शादी करने वाले हैं। या तो कल या फिर कभी नहीं और फिर हमने अगले दिन शादी कर ली। शादी के बाद मैं 3 दिन के शूट के लिए चला गया तो सुनीता मेरे बिना हनीमून पर चली गई।