संजय दत्त और अनिल कपूर के साथ वर्षों बाद फिल्म कर मजा आया: माधुरी दीक्षित

रूना आशीष

बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (12:21 IST)
"तबाह हो गए गाना जब मैंने पहली बार सुना तो लगा कि इसे सरोज जी ही करें। वह कितनी टैलेंटेड हैं। उन्होंने मेरे लिए कितने सारे गाने कोरियोग्राफ किए हैं। गाना शूट करते वक्त मुझे बहुत मज़ा आया। साथ ही हम जब कोई गाना शूट भी करते हैं तो बहुत सोच-समझ कर करना होता है कि कहीं भी हम अपने किसी पुराने गाने के जैसे ना दिखें या नाचें। बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि हम कुछ नया या कुछ अलग लगें।
 
माधुरी दीक्षित एक बार फिर से संजय दत्त के साथ फिल्म 'कलंक' में दिखाई दी हैं। इस फिल्म का एक गाना सरोज खान ने कोरियोग्राफ़ किया है। अपने अनुभवों के बारे में वेबदुनिया को बताते हुए माधुरी बोलीं कि लोग इस फिल्म की संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों से तुलना कर रहे हैं, लेकिन मैं कहूँगी कि ये फिल्म बहुत अलग है। ये अलग दौर की फिल्म है और इसके हर कैरेक्टर के पीछे एक रहस्य है। 
 
हाल ही में आपने अनिल कपूर के साथ काम किया और अब संजय दत्त। कैसा लगता है इतने सालों के बाद इन कलाकारों के साथ आना? 
मज़ा तो आता है। इतने सालों बाद आप फिर से साथ में हैं, काम कर रहे हैं। अनिल जी के साथ तो 'टोटल धमाल' नाम की ही तरह धमाल रही। हमारे बहुत सारे कॉमेडी सीन्स थे जो हम बड़े मस्ती के साथ शूट कर रहे थे। संजय को भी मैं काफी अरसे से जानती हूँ। इस फिल्म में संजय के साथ जो सीन हैं वो बहुत अलग भावों को ले कर हैं या वरुण के साथ भी हैं तो आपको देख कर ऐसा लगेगा जैसे कि हर कैरेक्टर कुछ ना कुछ कहना चाह रहा है। उनके पीछे एक राज़ है जो वह छिपा कर रख रहा है। 
 
दोनों फिल्मों में आपकी भूमिकाओं को लेकर क्या कहना चाहेंगी? 
टोटल धमाल में मेरा एकदम मराठी लड़की का बिंदास रोल था वो चल उठ रे ऐसे भाषा में बात करती थी तो वहीं इसका रोल बिल्कुल उलट। मेरी हालत बुरी हो गई थी। एक तरफ रफ़-टफ मराठी लड़की तो दूसरी तरफ सादगी और अदाएँ। मैं बौखला गई थी। पहला दिन तो बहुत ही खराब सा लग रहा था बाद में आप एक बार रिद्म में आ गए तो परेशानी नहीं होती है। 
 
आपकी उर्दू इतनी साफ कैसे?
मैं जब फ़िल्मों में आने वाली थी तब मुझे 'मुग़ल-ए-आज़म' बहुत पसंद आई। उनका नुक़्ते वाली भाषा बोलना मुझे पोएटिक लगा। तब मैंने एक ट्यूटर लगवाया था। वह मुझे वाइस मॉड्यूलेशन के लिए ट्रेनिंग देते थे। शायद इसीलिए उर्दू बोलने में परेशानी नहीं आई। 
 
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा है कि अगर माधुरी की बायोपिक बने तो आलिया भट्ट आपका किरदार करें। 
बिल्कुल करे। वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। मैंने उनकी फिल्म 'हाईवे' देखी है। 'गली बॉय' में भी वह मुझे बेहद पसंद आईं। लेकिन उन्हें क्लासिकल डांस सीखना होगा मेरी बायोपिक के लिए। वैसे मैं जानती हूँ और उनका डांस भी देख चुकी हूँ। 'तम्मा-तम्मा' में देखा था, फिर इस फिल्म में भी 'घर मेरे परदेसिया' में अच्छा डांस किया है। वह बख़ूबी कर लेंगी मेरा रोल। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी