राजेश खन्ना : कहा जाता है कि जो लोकप्रियता राजेश खन्ना को हासिल हुई थी वो दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को भी हासिल नहीं हुई थी। अपनी रोमांटिक अदाओं से राजेश युवा वर्ग में छा गए थे, खासतौर पर लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं। वे राजेश को खून से खत लिखती थीं और राजेश का नाम का टैटू उन्होंने बनवा लिया था। जब राजेश ने शादी कर ली थी तो लाखों लड़कियों के दिल टूट गए थे।
डिम्पल कपाड़िया से शादी करने के पहले राजेश का रोमांस अंजू महेंद्रू नामक एक्ट्रेस से चला था। अभिनय की दुनिया में अंजू बड़ा नाम नहीं थी, लेकिन राजेश की दिल की धड़कन होने के कारण वे रातों-रात चर्चित हो गई थीं। राजेश और अंजू अक्सर साथ देखे जाते थे और कहने वाले कह रहे थे कि राजेश पत्नी के रूप में अंजू को ही चुनेंगे।