अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की फिल्म 'वॉर 2' को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आदित्य चोपड़ा निर्मित 'वॉर 2' में रितिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है। यह यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'वॉर 2' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 52 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 57.35 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, अब तीसरे दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है।
बता दें कि 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में रितिक रोशन और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 'वॉर 2' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है।