इस पहाड़ी कन्या के लिए जिंदगी की राह अपनी बनाई हुई है और चूँकि वे पहाड़ी रास्तों की अभ्यस्त हैं इसलिए जिंदगी की कठिनाइयों पर भी आसानी से पार पा लेती हैं, चाहे फिर वो उनके अंग्रेजी के भाषा ज्ञान पर किए गए कमेंट्स हों या फिर उनके अक्खड़पन पर की गईं टिप्पणियाँ...। वे इनसे निपटने में माहिर हो गई हैं। शायद इसलिए बिना किसी गॉडफादर के भी कंगना ने इंडस्ट्री में अपने लिए मुकाम हासिल कर ही लिया है।
चाहे भले ही कंगना के अब तक के करियर में कोई सुपरहिट फिल्म न जुड़ी हो, भले ही उन पर शुरुआत में टाइप्ड होने का टैग लगा हो, भले ही उन्हें गुस्सैल और नकचढ़ी का खिताब दिया गया हो... लेकिन इन सबसे अलहदा कंगना अपनी राह चली जा रही हैं। उनकी इस गुस्सैल छवि के पीछे कहीं एक ठेठ आम लड़की भी है, जो महानगर की तेज रफ्तार जिंदगी पर तंजभरे कटाक्ष करती है। यही नहीं, उसे खुद दिखावा पसंद नहीं है और ठेठ पहाड़ी लोगों की मेहनत तथा प्रेमिल स्वभाव की वह तारीफ करती नहीं थकती।
कंगना ने भले ही अब तक कोई बहुत बड़ी सफलता अकेले के दम पर न पाई हो लेकिन उनके लिए अब भी अच्छे रोल लिखे जा रहे हैं और कई लीक से हटकर फिल्में भी कंगना के हिस्से में आई हैं जिनमें उनके रोल की तारीफें भी हुई हैं। अजय देवगन के साथ "वन्स अपॉन..." कर चुकीं कंगना फिर से उनके साथ दो फिल्मों में दिखाई देंगी। ये हैं- "रास्कल्स" तथा "तेज"। इनमें से तेज, हॉलीवुड मूवी "स्पीड" से इन्सपायर है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहाँ बस की जगह सबवे ट्रेन ने ली है। इस फिल्म में कंगना को "सैंड्रा बुलक" का लुक देने की कोशिश भी की गई है, जबकि रास्कल्स में कंगना कॉमेडी करती नजर आएँगी। इस फिल्म में उनके रोल से भी ज्यादा चर्चा उनके द्वारा पहनी गई बिकनी की हो रही है।
गौरतलब है कि कंगना ने पहली बार किसी फिल्म के लिए बिकनी पहनी है। इसको लेकर कंगना हालाँकि बहुत चिंता तो नहीं पालतीं लेकिन कहती हैं- "मैं एक शहरी लड़की हूँ और बिकनी पहनना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं। स्वीमिंग के लिए जाते समय मैं बिकनी ही पहनूँगी लेकिन शूटिंग में इतने सारे लोगों के सामने इतने कम कपड़े पहनने में झिझक तो होती है। वो भी तब जब बाकी सारे लोग आपके सामने पूरे कपड़े पहनकर खड़े हों।" खबर यह है कि कंगना इस बिकनी सीन के लिए डेविड धवन की वजह से तैयार हुईं, जो फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। बकौल कंगना- "डेविड सर ने मुझे समझाया कि "रास्कल" जैसी फिल्म के लिए यह सीन जरूरी है और वे चाहते हैं कि मैं एक सीन के लिए बिकनी पहनूँ। लगभग सभी हीरोइनें ऐसा कर रही हैं। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि यह "कम्पल्सरी" नहीं है। वैसे भी मेरी पहचान कोई आइटम नंबर्स या बिकनी सीन्स के कारण तो है नहीं... इसलिए मैंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया। मैं नहीं चाहती थी कि मुझ पर ऐसा "ठप्पा" लग जाए कि... ये तो ऐसा कर ही नहीं सकती।"
इस कॉमेडी फिल्म के अलावा कंगना राजकुमार संतोषी की "पॉवर" में भी नजर आएँगी। इसमें वे बिग बी के साथ होंगी। वहीं "डबल धमाल" के बाद अब "धमाल-2" में भी फिर से उन्हें लिया गया है और चिराग पासवान के साथ "वन डे ओनली" से तो वे जुड़ी हुई हैं ही। चिराग के साथ इस फिल्म को लेकर ढेर सारी चर्चाओं ने इंडस्ट्री में जन्म लिया था।
कहा जाता है कि कई एक्ट्रेस के मना करने के बाद जब इस फिल्म के लिए कंगना को ऑफर दिया गया तो उन्होंने मना नहीं किया बल्कि मौके का फायदा उठाते हुए पारिश्रमिक बढ़ाकर फिल्म साइन कर ली। वे जानती हैं कि यह एक फिल्म फ्लॉप हो भी गई तो उन्हें कोई बड़ा नुकसान नहीं होना... और उनका पारिश्रमिक तो उनसे कोई छीन ही नहीं सकता... सो वे तो फायदे में ही रहेंगी, बाकी चिराग जानें चिराग का काम जाने। उन्होंने तो फिल्म साइन करके एक तरह से चिराग पर एहसान ही किया है।
शायद यही वजह है कि फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने इतने नखरे दिखाए कि सब परेशान हो गए। उनके नखरों की वजह से ही फिल्म को पूरा करने में इतना लंबा समय लग गया और चिराग अब भी अपने डेब्यू के सपने ही देख रहे हैं। हालाँकि अब फिल्म लगभग पूरी है और प्रोडक्शन द्वारा कंगना की कमियों को ढँका भी जा रहा है। देखना है कि यह फिल्म दर्शकों के सामने कब आती है। कंगना तो फिलहाल हर चीज का आनंद उठा रही हैं।