सोहा-कुणाल की वेडिंग प्लान करना चाहते हैं श्रेयस तलपड़े
अपनी कॉमेडी के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए श्रेयस तलपड़े एक बार फिर से यूथ कॉमेडी में नजर आए हैं। 'विल यू मैरी मी' के साथ श्रेयस लगभग अपने ट्रेक को दोहरा रहे हैं। पूरी तरह से युवाओं पर आधारित इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दुबई में की गई है।
इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए श्रेयस बताते हैं कि वे इसमें वेडिंग प्लानर की भूमिका कर रहे हैं। यह एक रोमेंटिक कॉमेडी है और श्रेयस की अपनी प्रॉडक्शन फिल्म 'केमेस्ट्री' भी लव स्टोरी है तो क्या श्रेयस अपनी इमेज बदल रहे हैं? वे कहते हैं कि वे किसी इमेज में कैद नहीं हैं। यह इत्तेफाक रहा है कि उन्हें इसी तरह की फिल्में मिलीं।
श्रेयस बताते हैं कि 'विल यू मैरी मी' में उनके रोल में दो अलग-अलग शेड्स हैं। इंटरवल तक तो वे इसमें सीधे-सादे बंदे के तौर पर नजर आते हैं, लेकिन अपने दोस्त की शादी प्लान करने के दौरान वे थोड़े शरारती हो जाते हैं।
साथ ही श्रेयस यह भी कहते हैं कि वे सोहा और कुणाल के लिए रियल लाइफ वेडिंग प्लान करना चाहेंगे। वे बताते हैं कि सोहा और कुणाल दोनों उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, इस नाते वे दोनों की शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
दूसरा, रितेश-जेनेलिया के बाद अगला नंबर उन्हीं का है। वैसे हकीकत यह है कि सोहा, श्रेयस द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'केमेस्ट्री' की हीरोइन हैं...! श्रेयस ने इससे पहले मराठी फिल्मों का प्रॉडक्शन किया है, लेकिन 'केमेस्ट्री' उनके प्रॉडक्शन हाउस की पहली हिन्दी फिल्म है।
अब तक 'बॉय नेक्स्ट डोर' की इमेज में बँधे श्रेयस अचानक माचो मैन की श्रेणी में आ गए हैं। इसके पीछे वे कारण बताते हैं कि अब चूँकि इसी तरह के हीरो के लिए फिल्म इंडस्ट्री में चाँस है, इसलिए उन्होंने सोचा- इसमें बुरा क्या है? फिर वे मानते हैं कि अपनी फिटनेस को लेकर वे बहुत उदासीन रहे हैं। ऐसे में एक बार उन्हें इसलिए शर्मिंदगी झेलना पड़ी थी कि उन्हें शर्टलेस होना था, लेकिन उनकी बॉडी वैसी नहीं थी।
सिक्स पैक एब्स बनाने को श्रेयस ने एक चुनौती के तौर पर भी लिया है, क्योंकि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने कहा था कि वे किसी एक्शन फिल्म का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उनकी बॉडी इस तरह की नहीं है। इसलिए उन्होंने सोचा कि जब यही ट्रेंड हैं तो फिर ऐसा ही क्यों नहीं?
बकौल श्रेयस, उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'केमेस्ट्री' विशुद्ध प्रेम कहानी है। फिलहाल 'केमेस्ट्री' का काम रुका हुआ है। श्रेयस के अनुसार फाइनेंसर को कुछ दिक्कतें थीं, इसलिए अभी शूटिंग रुकी हुई है। वैसे ज्यादातर शूटिंग हो चुकी है। फिर हर काम के अपने अनुभव हुआ करते हैं।
वे कहते हैं कि प्रोड्यूसर होना वैसे भी एक्टर होने से बिलकुल उलट मामला है। प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी एक्टर की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। एक्टर को तो बस सेट पर आना और एक्ट करना होता है। उसे बहुत पैंपरिंग भी मिलती है, लेकिन प्रोड्यूसर को प्री-प्रॉडक्शन से लेकर पोस्ट-प्रॉडक्शन तक की सारी चिंता करना होती है।
श्रेयस की आने वाली फिल्मों में साजिद खान की 'हाउसफुल 2' और शिरीष कुंदर की अक्षय कुमार स्टारर 'जोकर' है, जो साइंस फिक्शन है। दोनों ही मूलतः कॉमेडी हैं तो क्या फिर श्रेयस अपनी छवि बदलने के लिए 'केमेस्ट्री' को प्रोड्यूस कर रहे हैं?