एडलैब्स की छलाँग

एडलैब्स फिल्म्स लिमिटेड (एडलैब्स) मनोरंजन की दुनिया में अपनी बेहतर सुविधाओं के लिए जानी जाती है। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप से जुड़ी इस कंपनी ने अपना त्रैमासिक परिणाम घोषित किया है, जो बेहतरीन है। सिनेमा डिवीज़न में 184 प्रतिशत, फिल्म प्रोसेसिंग एंड सर्विस डिविजन में 48 प्रतिशत, फिल्म प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिज़नेस में 372 प्रतिशत और टेलीविजन कंटेंट बिजनेस में 727 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वेंकट देवराजन का कहना है कि उन्हें वर्ष के दूसरे हाफ में और भी अच्छे परिणाम की उम्मीद है

वेबदुनिया पर पढ़ें