जेम्स और बाँड

अक्सर कहानी या फिल्म बनाने के बाद उसका नाम सोचा जाता है, लेकिन हैरी बावेजा विपरीत दिशा में चल रहे हैं। उन्होंने नाम पहले सोच लिया और अब उसके आधार पर अपनी फिल्म की कहानी लिखेंगे।

‘लव स्टोरी 2050’ की थकान हैरी इस समय उतार रहे हैं। अचानक एक दिन उन्हें एक शीर्षक सूझा ‘जेम्स और बाँड’। उन्होंने फौरन इसे रजिस्टर्ड करवा लिया और अब इसके आधार पर वे अक्टूबर से कहानी लिखना आरंभ करेंगे।

वे कहते हैं कि उनके दिमाग में कुछ विचार हैं और अब उस विचार को वे कागज पर उतारेंगे। फिल्म में कौन कलाकार होगा, इसके बारे में उन्होंने नहीं सोचा है। कोई हो न हो, हरमन तो जरूर होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें