जॉन अब्राहम एक बेहद ही संजीदा और अच्छे इंसान हैं इसलिए वे किसी पर भी अत्याचार होते हुए नहीं देख सकते। गौरतलब है कि जॉन, पेटा इंडिया के ब्रांड एंबेसेडर हैं तथा पेटा इंडिया की ओर से जॉन ने एनवायरोमेंट और फॉरेस्ट मिनिस्टर जयंती नटराजन को एक खत लिखा है। जिसमें उन्होंने गुजारिश की है कि जल्द ही इंडिया के सर्कसो में दिखाए जाने वाले जानवरों के खेलों पर बैन लगाया जाए।
जॉन ने इस खत में लिखा है कि सर्कसों में जानवरों को काबू में लाने के उन पर तरह-तरह के हथियारों से जुल्म किया जाता है। उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा जाता है। जॉन ने मिनिस्टर जयंती नटराजन से कहा है कि मुझे आशा है कि आपकी सहानुभूति भी इन लुप्त हो रहे जानवरों के साथ है तथा जल्द ही आप कुछ सख्त निर्णय लेंगी।
जॉन की बहुचर्चित फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ जल्द ही रिलीज होने वाली है तथा खबर है कि जॉन को 6 साल पहले आई फिल्म ‘वेलकम’ के लिए 15 करोड़ का ऑफर मिला है।