खबरों के अनुसार वेदिका ने इन दोनों अकाउंट से 76 लाख रुपए से अधिक पैसे निकाल लिए, जिसकी एक्ट्रेस और कंपनी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांक इस मामले को लेकर आलिया भट्ट या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
वेदिका को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस को आलिया भट्ट ने 2021 में लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य रियल, टाइमलेस और वार्म पर फोकस करते हुए हैप्पी फिल्में बनाना है। कंपनी की पहली फिल्म डार्लिंग्स थी।