डीनो को मिला ब्रेक

PR
हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘कर्ज’ में अपनी छोटी-सी भूमिका के लिए प्रशंसा बटोर चुके डीनो मोरियपिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में ‘एसिड फेक्ट्री’ की शूटिंग कर रहे थे । इस फिल्म का निर्माण संजय गुप्ता कर रहे हैं।

शूटिंग का शेड्यूल कुछ इस तरह बनाया गया था कि डीनो को ब्रेक नहीं मिल पा रहा था। वे रिलैक्स होना चाहते थे। आखिरकार उन्हें पूरे दिन का ब्रेक मिल ही गया। डीनो ने इसका पूरा फायदा उठाया।

लोकल गाइड की मदद से उन्होंने कई वाटर स्पोर्टस में हिस्सा लिया, जिसमें बनाना बोट राइड प्रमुख था। इस बारे में जब डीनो से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘वाटर स्पोर्टस मुझे हमेशा ही अच्छे लगते हैं। बनाना बोट राइड एक बनाना के शेप की बोट में की जाती है। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण और आनंददायक है।‘

लग रहा है कि बनाना बोट राइड लेकर डीनो काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें