प्रतीक-एमी ने मनाया वैलेंटाइन डे

PR


प्रतीक और एमी जेक्सन की नजदीकियों के चर्चे पिछले कई दिनों से हो रहे हैं। बात तो यहां तक होने लगी थी कि प्रतीक अब एमी के घर रहने लगे हैं। बाद में प्रतीक ने इन बातों का खंडन किया और कहा कि एमी उनकी खास दोस्त है, लेकिन इसका ये मलतब नहीं है कि वे उनके घर शिफ्ट हो गए हैं।

PR


‘एक दीवाना था’ में दोनों ने साथ काम किया है। यह एक लव स्टोरी है जिसे गौतम मेनन ने निर्देशित किया है। 17 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रचार एमी और प्रतीक कर रहे हैं। वैलेंटाइन डे के दिन दोनों कुछ कॉलेजों में स्टुडेंट्स के बीच गए। प्रतीक ने इस दिन का लाभ उठाते हुए एमी को फूल देकर अपना वैलेंटाइन डे मनाया। फूल के आदान-प्रदान से लोगों को फिर दोनों के बारे में बात बनाने का मौका मिल गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें